कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान:आप मुझे रिटायर्ड करना चाहते हो तो मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता,
– February 28, 2024
छिंदवाड़ा में दूसरे दिन के दौरे में कमलनाथ के नए बयान से फिर हलचल मच गई है। पूर्व सीएम ने चांद में अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा- मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं भी अपने आप को आप पर थोपना नहीं चाहता, यह आपकी मर्जी है। दरअसल कमलनाथ इससे पहले आखिरी सांस तक छिंदवाड़ा में जनता की सेवा करने की बात कहते आ रहे हैं।
Kamal Nath News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. बुधवार को अपने दौरे के दूसरे दिन कमलनाथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हर्रई पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ताओं सम्मेलन में संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने जनता से भावुक अपील भी की.कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता से कहा, “मैंने 12 साल पहले सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया. हम राम को राजनीतिक मंच पर नही लाते है.” आगे कमलनाथ ने भाषण देते हुए जनता से भावुक अपील करते हुए कहा “अगर आप मुझे विदा करना चाहते हो तो मैं तैयार हूं. मैं अपने आप को आप पर थोपूंगा नहीं, बीजेपी बहुत आक्रामक प्रचार कर रही है लेकिन इनसे डरना नहीं है, यह सिर्फ इनका दिखावा होता है. मुझे आप पे पूरा विश्वास है छिंदवाड़ा की एक नई विकास यात्रा शुरू होगी इसकी मुझे उम्मीद है.”
क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है: कमलनाथ
कमलनाथ ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा- “क्या राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास है, ये तो आपका ओर मेरा है, आपके पैसों से बना है, कोर्ट ने अपना जजमेंट दिया सरकार ने बनाया. अब ये चीख-चीखकर राम कहते हैं, अरे भाई क्या हम राम को राजनीतिक मंच पर ले आये, राम जी की तो हम सब पूजा करते हैं.
कमलनाथ ने कहा कि 14 साल पहले मैंने तो सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया और कोई सरकारी जमीन में नहीं. मैंने अपनी जगह पर बनाया. क्या ऐसा मंदिर है कहीं, ये हमें धर्म का पाठ पढ़ाएंगे. हम सब धार्मिक हैं, हमारी धार्मिक भावनाएं हैं हमारी संस्कृति धार्मिक हैं हम अपनी संस्कृति का पालन करते हैं. हमारी संस्कृति भाईचारे की है, इसको सुरक्षित रखें.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. वे अलग-अलग विकास खंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मलित हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम छिंदवाड़ा में एक्टिव हो गए हैं.
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट




