एक बार फिर 20 रूपये में लखनऊ पहुंच सकेंगे यात्री
यात्रियों की सुविधा के लिए मेमू ट्रेनों में कम की गयी टिकट की दरें।
बांदा, प्रयागराज, टूंडला, इटावा, झांसी जाने वाले यात्रियों को भी होगा फायदा।
कानपुर नगर, अब दैनिक कार्याे से जाने वाले रोजमर्रा के यात्रियों को लखनऊ जाने के लिए पहले की ही तरह 20 रूपये खर्च करने होगे, क्योंकि लखनऊ जाने वाली मेकू ट्रेनो के टिकटो की दरों में कमी कर दी गयी है। इसके साथ ही झांसी, टूंडला, इटावा, बांदा तथा प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की जेब का भी भार कम हो जायेगा।
बतातें चले कि कोरोना काल के बाद कानपुर से लखनऊ ट्रेन का किराया बढकर 45 रू0 तक हो गया था। कानपुर से लखनऊ दैनिक यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण बढे किराये से यात्रियों को परेशानी हो रही थी, लेकिन अब नई दरों के अनुसार पैसेंजर ट्रेन से लखनऊ तक की यात्रा फिर से 20 रू0 में होगी। बताया जाता है कि टिकट दर कम होने से यात्रियों को लाभ होगा। कानपुर में आपस पास के जिलों से रोजाना लगभग डेढ लाख से अधिक यात्री आते है ऐसे में झांसी का किराया 85रू के स्थान पर 50, इटावा का 65 रू0 के स्थान पर 35, टूंडला का 90 रू0 के स्थान पर 50 तो वहीं प्रयागराज का 75रू0 के स्थान पर 45 तथा बांदा का किराया 65 रू0 के स्थान पर 35 रू0 कर दिया गया है। काफी समय से इस बात की मांग उठायी जा रही थी, कि बढी दरों को कम किया जाये और अब दरों के कम होने का लाभ यात्रियों को होगा।
हरिओम की रिपोर्ट