ब्रेकिंग पुरवा उन्नाव
आज पुरवा नगर पंचायत के मोहल्ला चंदीगढ़ी से मैं निकल रहा था अचानक की मोहल्ले के लोगों ने मुझे रोक लिया और कहा हमारे यहां 14 जनवरी को आंगनबाड़ी का राशन बाटा गया था उसके बाद अभी तक नहीं बाटा गया और वहीं कुछ लोगों ने कहा की आंगनवाड़ी कब आती हैं कब जाती हैं इसका कोई भरोसा नहीं और लोगों को सूचना भी नहीं रहती जो बच्चे आए उनका राशन दे दिया गया जो नहीं आए उनको जय माता दी उसी में एक महिला ने कहा कि भैया हम गरीबों का राशन तो जो खाते हैं और उसमें भ्रष्टाचार करते हैं उनका भगवान ही भला करेगा आपको बता दें आंगनबाड़ी का राशन कोई मिडिल क्लास का कोई करोड़पति लेने नहीं जाता है उसमें गरीब के ही बच्चे और मजदूर के बच्चे ही राशन को पाते हैं लोग उनका भी राशन जप्त करने के लिए बैठे हैं धन्य है ऐसी कुर्सी जो उन गरीबों तक राशन पहुंचाने में भी दिक्कत है
आज मैं एक जगह पर खड़ा था वहां पर पानी की मोटर के बारे में लिखा हुआ था अगर आपकी आंखों में जरा भी शर्म है तो बेकार को मोटर ना चलाएं कम शब्दों में बड़ी बात लिखी हुई थी चलो कोई बात नहीं यह बात तो याद आ गई तो लिख दिया।
संवाददाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट