डिफेंस काॅरिडोर इम्यूनिशन मैन्युफैक्चरिंग काॅम्पले उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण
26 फरवरी को साट में डिफेंस काॅरिडोर की पहली युनिट का उद्धाघटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अडाणी समूह द्वारा बताया गया एशिया का सअसे बडा शस्त्र काॅम्पलेक्स
उद्धाघटन कार्यक्रम को लेकर तेजी से पूरी की जा रही तैयारियां, पुलिस आयुक्त कानपुर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था
कानपुर नगर, कानपुर के साढ में डिफेंस काॅरिडोर की पहली यूनिट का उद्धघाटन 26 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। यह शस्त्र काॅम्प्लेक्स अडाणी समूह द्वारा बनाये जाने वाला एशिया का सबसे बडा शस़् काॅम्प्लेक्स है और योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्धाघटन को देखते हुए तेजी के व्यवस्थाओं को पूरा कराया जा रहा है।
डिफेंस काॅरिडोर उद्धाघटन कार्यक्रम सें पूर्व शनिवार को कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा कार्यक्रम उद्धाघटन स्थल का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होने भम्रण कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी की तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ। इस दौरान उनके साथ सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार तथा थाना प्रभारी साढ अशोक वधावन, संजय सिंह प्लांट हेड, सुमित पालीवाल सिक्योरिटी हैड भी उपस्थित रहे।
डिफेंस काॅरीडोर की पहली यूनिट में जल्द शुरू होगा उत्पादन
कानपुर के साढ में बनी एशिया की सबसे बडी डिफेंस काॅरीडोर की पहली युनिट में जल्दही उतपादन शुरू हो जायेगा। हमारे वीर सैनिक देश की सीमाओ की सुरक्षा करते हुए दुश्मनों से सदैव लोहा लेते है और अब उनके लिए आधुनिक कारतूस व गोला-बारूद्ध की उपलब्धता को देखते हुए ही इस काॅरिडोर में यूनिट तैयार की गयी है। देश की आर्डनेंस फैक्टियों को अब अदाणी समूह से टककर मिलने वाली है और अस्त्र-शस्त्र तथा गोला -बारूद के निर्माण में अग्रणी रहे कानपुर के सााि अब अदाणी डिफेंस एंडएयरोस्पेस का भी नाम जुड गया है।
हरिओम की रिपोर्ट