*डी एस एन NSS उन्नाव के विशेष शिविर के दूसरे दिन माय भारत पोर्टल ऐप पर व्याख्यान हुआ*।
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के विशेष शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ योग से हुआ। स्वल्पाहार करने के उपरांत *प्रथम सत्र* में प्राथमिक विद्यालय गलगलहा उन्नाव जाकर वहां के बच्चों को योग कराया एवं उनकी कक्षाओं में भी पढ़ाया।
भोजन निर्माण के उपरांत अकादमिक सत्र में
महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंधक डॉ निशा जी ने स्वयंसेवकों को युवा शक्ति का महत्व बताया एवम यह सत्र माय भारत पोर्टल पर विशेष रूप से बताया कि *माय भारत प्लेटफार्म के माध्यम से आप विभिन्न व्यवसाययों और अनुभवात्मक शिक्षण से जुड़ सकते हैं देश के युवाओं को एक ही जगह पर सभी सरकारी प्लेटफार्म के रूप में सेवा देने के लिए मेरा युवा भारत स्थापित किया गया है।*
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने माला पहनकर एवं अंग वस्त्र पहनकर डॉ निशा जी का सम्मान किया।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट




