*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-‘ब्लड बैंक में दलाली’ प्रकरण की होगी जांच’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का लिया संज्ञान, ललितपुर मेडिकल कॉलेज की घटना का लिया संज्ञान, चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई, एक सप्ताह में पूरी करनी होगी जांच, डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है, गैरहाजिर डॉक्टर को बर्खास्त करने के निर्देश, डॉ. शिवानी शर्मा लंबे समय से बिना बताए गैरहाजिर हैं, राजकीय मेडिकल कॉलेज की डॉ. को बर्खास्त करने के निर्देश.
➡लखनऊ-यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर होगा चुनाव, चुनाव में भाजपा को 10, सपा को 3 सीट मिल सकती हैं, भाजपा के पास 288 और सपा के पास 108 वोट हैं, एक सीट के लिए चुनाव में 29 वोट की आवश्यकता होगी, भाजपा के सदस्य बुक्कल नवाब का कट सकता है टिकट, सरोजनी अग्रवाल, निर्मला पासवान का कट सकता है टिकट, अशोक धवन का टिकट कटना लगभग तय है.
➡लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, संत रविदास जी की जयंती पर नमन – मायावती, रविदास जी का संदेश जनसेवा को समर्पित- माया, स्वार्थ के लिए माथा टेकने वालों से सावधान- माया.
➡लखनऊ-भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण में विपक्ष की लामबंदी , मुरादाबाद से शुरू होने वाली यात्रा कई मायने में अहम है, इस यात्रा में विपक्ष की पूरी एकजुटता दिखेगी, प्रियंका गांधी मुरादाबाद में मौजूद रहेंगी, जौनपुर से बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव शामिल होंगे, दानिश अली सहित कई बसपा नेता यात्रा में शामिल होंगे, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद रहेंगे, 25 को अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं, 24 को यात्रा अमरोहा के रास्ते बुलंदशहर तक जाएगी, 25 को यात्रा आगरा होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.
➡लखनऊ-केंद्र सरकार से 230 कंपनी अर्द्धसैनिक बल मांगा जाएगा, पुलिस महकमा लोकसभा चुनाव के लिए फोर्स मांगेगा, पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया , महीने के अंत में तैयारियों का खाका प्रस्तुत किया जाएगा, चुनाव में करीब 2 लाख पुलिसकर्मियों की तैनाती की तैयारी, करीब 50 हजार होमगार्ड ड्यूटी में लगाए जाएंगे, 10 हजार से ज्यादा पीएसी के जवान ड्यूटी में लगाए जाएंगे.
➡लखनऊ-25 फरवरी को अखिलेश यादव और राहुल गांधी साथ दिखेंगे, दोनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिये संदेश भी देंगे, एक किमी पैदल यात्रा करेंगे अखिलेश और राहुल गांधी, 10-12 किमी का सफर खुली जीप से करेंगे दोनों नेता.
➡लखनऊ-मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का कार्यक्रम, आकांक्षी नगर योजना पोर्टल का शुभारंभ करेंगे एके शर्मा, सीएम फेलोशिप प्रोग्राम का उद्घाटन करेंगे एके शर्मा, 10.30 बजे स्थनीय निकाय निदेशालय में कार्यक्रम.
➡कानपुर-नेयवेली पावर प्लांट के जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार, तहसील कर्मियों, पावर प्लांट कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, नाथूराम नामक व्यक्ति ने सामने आकर कर दिया बैनामा, अज्ञात व्यक्ति को नाथूराम बनाकर दिया जमीन का बैनामा, घाटमपुर निवासी कलीम के नाम पर करवा दिया बैनामा, कलीम नामक व्यक्ति ने पावर प्लांट को बेच दी जमीन, व्यक्ति ने पावर प्लांट को बेच दी करोड़ों रुपयों की जमीन, पावर प्लांट, तहसील की मिलीभगत से बेची करोड़ों की जमीन
कूटरचित फर्जी जमीन बिक्री के मामले में SDM से की शिकायत, कानपुर की घाटमपुर तहसील के रामपुर गांव का मामला.
➡बागपत-अवैध रूप से चल रहे खनन पर पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने अवैध मिट्टी से भरे एक ट्रक किया सीज, अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था खनन माफिया, बालैनी थाना क्षेत्र के जंगल में चल रहा अवैध खनन,सिंघावली अहीर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया ट्रक सीज.
➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में किसान का शव मिलने से सनसनी, ट्यूबवेल के अंदर फंदे से लटका मिला किसान का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस, डीह क्षेत्र के पूरे गणेशराय मजरे जगदीशपुर गांव की घटना.
➡औरैया-CMO डॉ सुनील कुमार वर्मा का वीडियो वायरल, संविदा डॉक्टर से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, सेवाएं लगातार जारी रखने के लिए रिश्वत का खेल, 5 हजार रिश्वत ली,8 हजार रुपए की डिमांड की थी, सेवा समाप्ति के डर से रिश्वत देता रहा संविदा डॉक्टर, लगातार 2 महीने तक रिश्वत लेते रहे औरैया CMO, वायरल वीडियो से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप.
➡बरेली-साक्षी मिश्रा ने ससुर, सास समेत 6 लोगों पर दर्ज कराया केस, दहेज उत्पीड़न की धाराओं में दर्ज कराया केस, पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की बेटी है साक्षी मिश्रा, 4 साल पहले प्रेम विवाह कर चर्चाओं में आई थी साक्षी, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर का मामला.
➡कौशांबी-ट्रक और कार में आमने-सामने से हुई टक्कर, 1 ड्राइवर की मौके पर हुई मौत , बच्चे, महिलाएं समेत 4 लोग घायल हुए, संदीपन घाट थाना के इमामगंज चौराहे की घटना.
➡हापुड़ -रोडरेज में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, गाड़ी को साइड न देने पर दबंगों ने की मारपीट, मारपीट में महिला के साथ भी की बदसलूकी, दो पुलिस कर्मी खड़े होकर देखते रहे मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना सिंभावली के हिम्मतपुर रोड का मामला.
➡बरेली-बरेली दौरे पर रहेंगे प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, जिले की कानून व्यवस्था को परखेंगे मंत्री, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बरेली में रहेंगे, कानून व्यवस्था, विकास कार्यों को लेकर होगी अहम बैठक, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 4 बजे बदायूं के लिए होंगे रवाना जयवीर सिंह.
➡प्रयागराज-हंडिया इलाके में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बाइक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर बस पलटी, बस में सवार एक यात्री की मौत, पांच लोग घायल, दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी बस.
➡अमेठी-आग लगने से चालक, परिचालक की मौत का मामला, केमिकल लदे ट्रक में आग लगने से हुई थी दर्दनाक मौत, अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुआ था हादसा, वलसाड के पास टैंकर पलटने से ट्रक में लगी थी आग, गुजरात पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के थे दोनों मृतक युवक.
➡हापुड़ -घर से स्कूल गई नाबालिक छात्रा लापता, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई छात्रा, परिजनों से जताई अपहरण की आशंका, छात्रा की तलाश में भटक रहे परिजन, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर-बर्रा क्षेत्र के कर्रही में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, कर्रही भारत गैस एजेंसी के सामने की है घटना.
➡अमरोहा-आज अमरोहा में आएंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भारत न्याय जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल, प्रियंका गांधी, 12 बजे अमरोहा पहुंचेगी भारत न्याय जोड़ो यात्रा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां की पूर्ण. अमरोहा से संभल जाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा.
➡पीलीभीत-PWD विभाग में सड़क निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार जारी, करोड़ों की लागत से बन रही सड़क पैर लगाते उखड़ रही, पैर से सड़क उखाड़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अफसर की मेहरबानी से करोड़ों ठिकाने लगाने में जुटा ठेकेदार, सड़क निर्माण की आड़ में ठेकेदार,अफसरों ने करोड़ों का बंदरबाट, पूरनपुर के भूपसिंह गुलड़िया से इकोत्तरनाथ मार्ग का मामला.
➡रायबरेली-खड़ी कार आग में लगने से धू धू कर जली, शॉर्ट सर्किट के कारण कार में लगी आग, लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया, शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन के पास का माम.
➡रायबरेली-2 युवकों पर नाबालिग से रेप का आरोप, गांव के ही 2 युवकों पर रेप का आरोप, पीड़िता, परिजनों से मारपीट का भी लगाया आरोप, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, डीह थाना क्षेत्र की रहने वाली है नाबालिग.
➡बरेली-3 दबंगों ने युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, गाली देने का विरोध करने पर युवक को पीटा, पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज, घटना वे बाद से आरोपी हुए मौके से फरार, दबंगई दिखाने के लिए पीड़ित से की मारपीट, आरोपी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शील चौराहे की घटना.
➡मेरठ -परतापुर के गगोल और कुंडा में छापा, बुलंदशहर पुलिस ने की छापेमारी, मोबाइल लोकेशन से 2 बाइक लुटेरे दबोचे, परतापुर थाने पर बाइक लुटेरों से पूछताछ, दोनों लूटेरों को साथ ले गई बुलंदशहर पुलिस.
➡फर्रुखाबाद -अज्ञात ने युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर घायल , युवक पार्टी से जा रहा था घर वापस , युवक को सीएचसी में कराया भर्ती , कायमगंज क्षेत्र के कूचा गंगा दरवाजा की घटना.
➡हापुड़ -घोटालों में घिरी हापुड़ नगर पालिका की स्थिति खराब, महीनों से बोर्ड बैठक न होने से विकास कार्य रुके, एसडीएम मनोज कुमार को मिला ईओ का चार्ज, टेंडर में घोटालों को लेकर अधिकारियों पर लटकी तलवार, नियमों को ताक पर रखकर टेंडरों में हुई थी गड़बड़ी.
➡ललितपुर-भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, ब्लड बैंक ललितपुर में खून की कालाबाजारी का मामला, ब्लड बैंक के प्रभारी बड़े पैमाने पर कर रहे भ्रष्टाचार, खून को 3 से 5 हजार रुपए में बेचा जा रहा था खून, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खबर का लिया संज्ञान, 4 सदस्य कमेटी की गठित, 1 सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट, लम्बे समय से चला रहा था खून का काला कारोबार, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल ललितपुर का मामला.
➡अयोध्या-हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्तों को यूपी STF, गुजरात क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, हत्या के मामले में रामदयाल पांडे चल रहा था फरार, महिला की हत्या में विजय बहादुर चल रहा था फरार, पुलिस ने थाना खंडासा क्षेत्र से आरोपी को किया अरेस्ट, गुजरात की सूरत में दर्ज था दोनों पर हत्या का मुकदमा, दोनों को बीकापुर कोतवाली क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार.
➡संभल-भारत समाचार की खबर का असर, मारपीट का वीडियो वायरल का मामला, मामूली बात पर जमकर चले लात घूंसे, महिलाओं के साथ भी मारपीट का आरोप, खबर चलने के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज, पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया केस, केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जुनावई क्षेत्र के गांव उधिया नगला का मामला.
➡देहरादून-प्रदेश कार्यालय में यूकेडी की बैठक आयोजित की गई, आगामी चुनाव को लेकर यह बैठक की गई- अनिल थपलियाल, ‘क्षेत्र व बूथ लेवल में दल को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा’, ‘पांचों सीट पर प्रत्याशियों को उतारने पर भी बैठक में चर्चा’, उत्तराखंड क्रांति दल के कचहरी स्थित कार्यालय में हुई बैठक.
➡हापुड़ -चोरों ने दिनदहाड़े मकान में की चोरी , हजारों की नगदी, लाखों के आभूषण किए पार, पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला सादिकपुर का मामला
➡देहरादून-बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की, टिहरी लोकसभा क्षेत्र की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की, जरूरतमंद मतदाताओं के लिए व्यवस्था पहले से करने के निर्देश , चुनाव कन्ट्रोल रूम में सक्रिय कार्मिकों को बिठाने के निर्देश दिए, कम वोट प्रतिशत वाले बूथों पर डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाने के निर्देश.
➡संभल-किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से किसान हुआ घायल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित, थाना जुनावई क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून-सीएम धामी ने संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी, रविदास जी की रचनाएं हमारे साहित्य की धरोहर हैं- धामी, ‘सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रेरणादायक हैं’.
➡देहरादून-देहरादून में गुलदार की दहशत , उत्तराखंड वन विभाग अभी तक पकड़ नहीं सका, गुलदार बाहुल्य क्षेत्रों में अभी भी दहशत , ’24 लोगों का दल गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयासरत’, पूरे क्षेत्र में कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं- डीएफओ मसूरी.
➡हरिद्वार-हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे, डुबकी लगाने के साथ ही दान, जप, हवन कर रहे हैं.
➡देहरादून -एनएसयूआई की महानगर की बैठक का आयोजन , कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठक का आयोजन हुआ , महाविद्यालयों की इकाइयों के गठन व कार्यों पर चर्चा की गई, नई इकाइयों का गठन भी किया गया- एनएसयूआई अध्यक्ष.
➡कोटद्वार-टिहरी से कांग्रेस के कोर्डिनेटर मंत्री प्रसाद नैथानी का बयान, प्रसाद नैथानी ने बढ़ती मंहगाई को लेकर सवाल उठाए , चारो तरफ बढ़ती मंहगाई से जनता त्रस्त है- प्रसाद नैथानी, सरकार मंहगाई रोकने में पूरी तरह असफल है- नैथानी, ‘धर्म के नाम पर ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा.
➡देहरादून-नाकाबन्दी के दौरान पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़, 11 साल से वांटेड बदमाश, गिरोह के साथ हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर लगी एक गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में 2 गोली लगी, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 अभियुक्तों को पकड़ा, कब्जे से पिस्टल, तमंचा,कार को किया बरामद, थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में नाकाबन्दी कर बदमाशों को पकड़ा.
➡देहरादून-RTO को मिला सिटी बस यूनियन, ऑटो यूनियन का सपोर्ट , RTO ने कमर्शियल व्हीकल पर GPS अनिवार्य कर दिया था, ऑटो यूनियन, सिटी बस यूनियन का सहयोग देखने को मिला.
➡देहरादून -दून मेडिकल कॉलेज में अब वर्चुअल रियलिटी से पढ़ाई, वर्चुअल रियलिटी से पढ़ाई व शरीर का शोध कर सकेंगे, मेडिकल के छात्र-छात्राएं कर सकेंगे वर्चुअल रियलिटी से पढ़ाई, दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रशिक्षण देने की शुरुआत की, थ्री-डी कैडेवियर से प्रशिक्षण देने की शुरुआत, अब सभी बिना किसी शव के शरीर के अंगों को समझ सकेंगे.
➡देहरादून-ईडी ने किया हरक सिंह रावत को समन जारी, पूछताछ के लिए 29 फरवरी को बुलाया गया दफ्तर, 29 फरवरी को पेश हो सकते हैं हरक सिंह रावत, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के ऑफिस में पेश हो सकते हैं, केंद्रीय एजेंसी ने हरक, और बहू अनुकृति को भेजा समन- सूत्र, वन मंत्री रहते हुए अवैध पेड़ कटान, अवैध निर्माण का मामला.
➡देहरादून-टिहरी सीट से प्रीतम सिंह ने चुनाव लड़ने से मना किया, कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक हैं प्रीतम सिंह , प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर चुनाव लड़ने से मना किया है, कांग्रेस के लिए टिहरी लोकसभा सीट से हो सकती है परेशानी.
➡देहरादून-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का बयान, लोकसभा के लिए जो सही होगा वही करेगी- रेखा, ‘भाजपा के कौन प्रत्याशी होंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं’, ‘भाजपा इस बार कुछ सीटों में चेहरों में बदलाव कर सकती है’, पार्टी वही करेगी जो उसके लिए सबसे अच्छा होगा- रेखा.
➡देहरादून-ईडी ने किया हरक सिंह रावत को समन जारी, पूछताछ के लिए 29 फरवरी को बुलाया गया दफ्तर, 29 फरवरी को पेश हो सकते हैं हरक सिंह रावत, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के ऑफिस में पेश हो सकते हैं , केंद्रीय एजेंसी ने हरक और बहू अनुकृति को भेजा समन- सूत्र, वन मंत्री रहते हुए अवैध पेड़ कटान, अवैध निर्माण का मामला.
➡देहरादून-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, ‘स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक अब 27 फरवरी को होगी’, ‘सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी बोर्ड बैठक’, ‘जिसमें जो भी नाम तय होंगे उन्हें आगे भेजा जाएगा’, 5 प्रत्याशी कौन होंगे जल्द पता चल सकता है.
➡देहरादून-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान, ‘करन महारा को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए’, ‘लोकसभा चुनाव लड़ना है तो इस्तीफा दे देना चाहिए’, ‘उनकी जगह किसी और को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए’, मेरे लिए कोई नए नियम लागू होते हैं तो मैं तैयार- करन महारा, जो पार्टी कहेगी वो करूंगा – करन महारा.
➡दिल्ली-आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की प्रेसवार्ता, गठबंधन का औपचारिक एलान करेंगी दोनों पार्टियां, सुबह 11.30 बजे कंस्टीट्यूशन क्लब में साझा प्रेसवार्ता, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोवा में गठबंधन।
टाइम्स एंड स्पेस
न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट