*बांगरमऊ सीएचसी के डाक्टरों ने एक्सरे कराया तो बच्ची के गले मे फंसा दिया सिक्का।*
जनपद उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीती देर शाम घर में एक बच्ची ने खेलने के दौरान पांच रुपये का सिक्का निगल लिया। कुछ देर में चीखने सीखने चिल्लाने लगी तो मौजूद परिजनों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक्सरे किया तो उसके गले में सिक्का फंसा दिखाई दिया। सीएचसी में सुविधा न होने के साथ बच्ची के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वी/ओ – जानकारी के अनुसार बांगरमऊ क्षेत्र के मल्लाहन पुरवा गांव निवासी राकेश की 6 वर्षीय बेटी ने खेल खेल में पांच रुपये का सिक्का मुंह में रखकर निगल लिया। इसके बाद सिक्का खाने की नली में जाकर गले में अटक गया। जानकारी होने पर राकेश द्वारा बेटी को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर कराए गए एक्सरे में सिक्का गले में अटका साफ-साफ दिखाई दिया। डॉक्टरों द्वारा सिक्का निकालने का प्रयास किया गया। किंतु सिक्का नहीं निकाला जा सका। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में मौजूद इमरजेंसी में डॉक्टरों ने रात में ही काफी प्रयास किया। राकेश ने बताया कि सिक्का फसने से उसकी बेटी बेहाल होती रही। सांस लेने में भी समस्या थी। डॉक्टर द्वारा प्रयास के बाद उसे आराम मिला है।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट