कार्यालय के बाहर निकलकर डीसीपी रविंद्र कुमार ने अधिवक्ता को जमकर सिखाया कानून पाठ।
अधिवक्ता ने डीसीपी की गाड़ी के सामने बैठाया था पीड़ितों को ।
कार्यालय की व्यवस्था को बिगाड़ रहे अधिवक्ता से बोले डीसीपी यहां पर सिस्टम से ही होगी पीड़ितों की सुनवाई ।*
*घायल पीड़ितों से मुलाकात कर डीसीपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने के दिए आदेश ।
हमेशा अपने सराहनीय कार्यों एवं पुलिस विभाग में अच्छी पुलिसिंग से चर्चे में रहते है डीसीपी रविंद्र कुमार जी।*
*महिलाओं के साथ हुई मारपीट का हनुमंत विहार पुलिस ने दोनो पक्षों से मुकदमा दर्ज होने की बात बताई।
मेडिकल के लिए जब पुलिस ने बुलाया तो पीड़ित उच्च अधिकारियों के पास मुकदमा न लिखे होने की बात बताई।
सूत्र.
दोनो पक्षों के विषय में पता हुआ की दोनो एक ही परिवार के है एक ही मोहल्ले में दोनो परिवार के घर है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट