*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*22- फरवरी – गुरुवार*
किसानों का दिल्ली कूच 2 दिन टला; यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन; कांग्रेस का आरोप- IT डिपार्टमेंट ने अकाउंट से ₹65 करोड़ निकाले*
*1* पीएम मोदी दो दिवसीय प्रवास पर आज आएंगे काशी, संत शिरोमणि को शीश नवाकर देंगे 14 हजार करोड़ की सौगात
*2* गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
*3* देश के गन्ना किसानों को केंद्र का तोहफा, खरीद मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी; केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला
*4* किसान आंदोलन-10वां दिन, हरियाणा में आज रोड जाम, खनौरी बॉर्डर पर झड़प की जांच करेंगे किसान; दिल्ली कूच टाला, 23 फरवरी को अगला फैसला
*5* हिंसक हुआ किसान आंदोलन: टकराव में 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल, एक की मौत, दो दिन दिल्ली कूच टला
*6* हमें दिल्ली नहीं जाने दे रहे, चुनाव में हम गांव नहीं आने देंगे; राकेश टिकैत की सरकार से दो टूक
*7* अनुराग ठाकुर बोले- प्रदर्शन कर रहे किसान हमारे अन्नदाता, सरकार उनसे बातचीत के लिए तैयार<<+D®2>>
*8* राजनीति से प्रेरित है किसानों का आंदोलन, MSP कानून की मांग भी गलत; RSS से जुड़ी पत्रिका के जवाब
*9* महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजना 2025-26 तक रहेगी जारी, बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम को भी मोदी कैबिनेट की मंजूरी
*10* पश्चिम बंगाल सरकार को झटका, CBI जांच के खिलाफ मुकदमे की तत्काल सुनवाई पर आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
*11* शरद पवार का केंद्र पर बड़ा हमला, बोले- पीएम मोदी की ‘गारंटी’ के बावजूद किसान कर रहे हैं आत्महत्या
*12* VIP सिस्टम खत्म, लाल बत्ती पर सीएम का काफिला भी रुकेगा, राजस्थान सरकार का फैसला
*13* सपा-कांग्रेस गठबंधन: वाराणसी सहित 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव<<+D®2>>
*14* यूपीआई स्कैम के जरिये ग्राहकों का बैंक खाता खाली कर रहे साइबर ठग; ICICI बैंक ने जारी की चेतावनी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
8127316965