सम्पन्न हुए लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान 6794 मतदाताओं ने तय किया 62 दावेदारों के भाग्य का फैसला।
कानपुर नगर, डीएवी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनने के लिए अधिवक्ता वोटरो द्वारा मतदान किया गया। मंगलवार की सुबह नौ बजे से अधिवक्ता अपने मतो का प्रयोग करने के लिए डीएवी डिग्री कॉलेज पहुंचने लगे। जहां मतदान के लिए 14 बूथ बनाए गए तो वहीं बूथ नम्बर एक पर वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए मतदान करने की व्यवस्था की गयी थी। डीएवी कॉलेज तिराहे से लेकर कचहरी और आस-पास की सडकों पर अधिवक्ताओं की खासी भीड लगी रही।
मंगलवार को लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए अधिवक्ताओं द्वारा वोट किए गऐ। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 50 एआओ, दो कंट्रोल रूम, 64 सीसीटीवी कैरे, दो ड्रोन तिा 16 पीजीटी कैमरों की व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न कराये गये। बुधवार की सुबह 11 बजे से अध्यक्ष व महामंत्री पदों की गितनी शुरू होगी। मतदान के कारण प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। ग्रीन पार्क चौराहे से डीएवी तिराहे की ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था तो वहीं एमजी कॉलेज चौराहा से मधुबन तिराहा, चेतना चौराहा से वाहने के आवागमन पर रोक लगाई गयी थी। फूलबाग की ओर से काई भी वाहन मेघदूत तिहारा, वीआईपीरो, सरसैया घाट की ओर नही जाने दिया गया तो वहीं मूलगंज से बडा चौराहा की ओर आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से बाएं मुडकर सदभावना चौकी, परेड चौराहा होते हुए गुजारे गये।
हरीओम की रिपोर्ट