नाले में मिला अधेड का शव, परिजनों ने दर्ज कराई थी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट।
कानपुर नगर, मंगलवार को एक व्यक्ति के लापता होने को लेकर उसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी लेकिन कुछ ही समय पश्चात् उस लापता व्यक्ति का शव हंसपुरम के एक नाले में पडा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के सम्बन्ध में शिनाख्त की तो वह वही मृतक पाया गया, जिसकी गुमशुदगी के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया था।
जानकारी के अनुसार हंसपुरम केस्कों के बाहर खुले लाने में एक 52 वर्षीय अधेड व्यक्ति का शव पडा देख क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गयी। स्थानीय निवासियों ने नाले में शव पडा होने की सूचना पूलिस को दी। बताया जाता है कि मरने वाला हनुमंत बिहार थाना नौबस्ता निवासी मृतक है। मृतक के परिजनों ने मंगलवार को ही मृतक के लापता होने के सम्बन्ध में तहरीर भी दी थी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि केस्को के बाहर यह नाला काफीस समय से खुला हुआ है। इससे लगातार राहगीरों को खतरा बना रहता है। कई बार इसकी शिकायत भी की गयी लगकिन नगर निगम लगातार लापरवाही बरतता है और आये दिन कोई न कोई व्यक्ति या जानवर इस खुले नाले में गिरता है। 52 वर्षीय मृतक राकेश थाना नौबस्ता हनुमंत बिहार, चतुर्वेदी बिल्डिंग के पास का निवासी बताया जा रहा है।
हरिओम की रिपोर्ट