कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना पंजीकरण के भारी तादाद में हो रहा हैं होटलों का संचालन
*कई होटलो और गेस्ट हाउस के मालिकों ने अपने अपने होटल और गेस्ट हाउस को oyo को दे रक्खा हैं किराये पर*
Oyo के नाम पर पर यहाँ फल फूल रहा हैं जिस्म फरोशी का काला कारोबार
**कई कतिथ दलाल नाबालिक लड़के लड़कियों को ढकेल रहे हैं इस काले कारोबार में- सूत्र**
*कल्याणपुर मे देह व्यापार चलाने वाला होटल रॉयल क्रिस्टल ,होटल स्टेलर ,कानपुर होटल , कुछ और भी होटल है*
नबालिको से oyo रूम के घंटे दो घंटे कि वसूली जाती हैं मोटी रकम
आखिर कब ऐसे दलालों और होटलो और गेस्ट हाउस संचालक पर जायेगी प्रशासन कि नजर
या फिर ऐसे ही फलता फूलता रहेगा नबालिको के भविष्य खराब करने वाला ये काला कारोबार
संवाददाता
राहुल दुवेदी की रिपोर्ट