मशीन में गमछा फसने पर श्रमिक की मौत
श्रमिक की मौत के बाद मौके पर पहुंची थाना शिवराजपुर व बिल्हौर पुलिस, परिजनों व मिल मालिक के बीच हुई बात-चीत।
कानपुर नगर, कानपुर के उत्तरीपुरा की एक राइस मिल में कार्य करते समय एक श्रमिक हेल्पर के गले में पडा गमछा चलती मशीन में जा फंसा जिससे श्रमिक के गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। श्रमिक की मौत के उपरान्त उसके पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर थाना शिवराजपुर तथा थाना बिल्हौर की पुलिस पहुुंची और परिजनों को सूचित किया। परिजनों तथा मिल मालिक के बीच वार्ता की गयी वहीं, वहीं फील्ड यूनिट टीम भी पहुंच गयी।
जानकारी के अनुसार थाना शिवरापजुर के दसा नवादा में जय मां दुर्गा राइस मिल में श्रमिक हेल्पर के रूप में 35 वर्षीय कृपा शंकर अग्निहोत्री पुत्र राम शरण निवासी चांदापुर थाना कोतवाली कन्नौज, हालिया निवासी नदिया रोड, वेद विहार उत्तरीपुरा की मशीन में कार्य करते हुए गर्दन पर डाले गमछा, जो चलती मशीन में फंस गया और उसके फंसने से श्रमिक की गिरकर मौत हो गयी। सूचना पाकर थाना शिवराजपुर तथा थाना बिल्हौर की पुलिस व फील्ड यूनिट टीम पहुंच गयी। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गये। घटना की सम्बन्ध में मृतक के परिजनो और मिल मालिक के बीच वार्ता की गयी। सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर द्वारा आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही गयी।
हरिओम की रिपोर्ट