कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के थाना पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अलग-अलग जगह पर मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के तीन से चार सदस्य हुए गिरफ्तार*
सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मयंक ठाकुर उर्फ रिशु ठाकुर , निखिल गौतम , पंपी गौतम व एक अन्य अभियुक्त भी हुआ गिरफ्तार
गिरोह के चारों सदस्य गोपालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पतरसा साधु पुरवा गांव के बताए जा रहे*
क्षेत्र में उनके गैंग ने मचा रखा था आतंक
राह चलते लोगों का पलक झपकते मोबाइल छीनकर हो जाते थे गायब*
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के जरिए हो सकता है बड़े गिरोह का खुलासा
कई सफेदपोश नेता कर रहे हैं लुटेरों को छुड़ाने की पैरवीं*
कड़ी मशक्कत के बाद पनकी पुलिस ने हासिल की सफलता।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट