31 मार्च तक पूरा हो जायेगा मंधना एलीवेटेड फ्लाई ओवर
कानपुर नगर, मंधना एलीवेटेड फ्लाईआवेर का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि 31 मार्च तक कार्य पूरा करा लिया जायेगा और अप्रैल से इस फ्लाइ ओवर पर आवागमन शुरू हो जायेगा। कानपुर से कन्नौज के बीच मंधना एलीवेटड फ्लाईओवर का 150 मीटर हिस्से को छोडकर कार्य पूरा भी हो चुका है और शेष कार्य मार्च के अंत तक हो जायेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजर्मा प्राधिकरण(एनएचएआई) द्वारा जीटी रोड के कानपुर-कनैजन के 132 किलोमीटर सेक्शन का काम किया जा रहा है। इस कार्य में केवल मंधना एलीवेटेड फ्लाइओवर के तीन स्पैन का कार्य पूरा होना है शेष तीन स्पैन के पाइल कैप का निमा्रण कार्य पूरा किया जा चुका है। बताया जाता है कि यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं जो कानपुर कन्नोज जिले के 132 किलोमीटर सडक चोडीकरण कराकर फोरलेन बनाने की जिम्मेदारी मिली थी उसमें कन्नोज में 72 तथा कानपुर जिले में 60 किलोमीटर का कार्य होना था। मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर का 150 मीटर हिस्से को छोडकर कार्य पूरा किया जा चुका है। बताया जाता है कि रेलवे की एनओसी तथा हाईटेंशन लाइन की शिफ्टििंग के कारण कार्य में बिलम्ब हुआ है, लेकिन अब निर्माण कार्य तेजी से साथ किया जा रहा है और इसे पूरा कराने का लक्ष्य 31 मार्च रखा गया है। अप्रैल महीने से फ्लाईओवर से आवागमन शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
हरिओम की रिपोर्ट