सम्पन्न हुई श्रीमद् भागवत गीता जयंती आयोजन समिति की बैठक
कानपुर नगर, श्रीमद् भागवत जयंती आयोजिन समिति कानपुर की बैठक प्रान्त प्रचारक अमरनाथ के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, जिसमें भारतीय नव वर्ष चैत्रशुकल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 युगाब्द 5126(9 अप्रैल) मंगलवार को विशाल जन जागरण महोत्सव की योजना सुनिश्चित की गयी। इस अवसर पर प्रान्त प्रचारक अमरनाथ ने गीता को जन-जन तक पहुंचाने तथा गीता स्वाध्याय द्वारा विकसित भारत स्वप्न साकार करने के लिए समजा के हर वर्ग को गीता से जोडने के लिए भागीरथ प्रयास किएजाने का संकल्प लिया।
कहा गया कि सभी क्षेत्रों में ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम संम्पन्न करवाया जायेगा, नवयुवकों को जोडकर जागरूक करने का कार्य किया जायेगा, जिससे नए गीता स्वाध्यायियों को तैयार किया जा सके और उनके सम्मुख जो स्वाध्याय में दिक्कत आ रही हो उसका समाधान भी प्रस्तुत किया जा सके। वहीं 17 फरवरी को समिति कानपुर पूर्व संरक्षक मंडल की एक वृहद बैठक सम्पन्न कराने तथा संपूर्ण योजना पर चर्चा करने की सहमति बीन। बैठक में केके शुक्ला, मोर मुकुट, विजयवर्गीय, बलराम सिंह, अशोक तिवारी, अरूण अग्रवाल, जग महेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट