हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के समर्थन में बीजेपी नेता ने दी कमिश्नर कार्यालय पर चढाई करने की धमकी
Û बीजेपी नेता ने फोन पर की पीआरओ से अीाद्रता, लाव लश्कर से साथ कार्यालय पहुंचने की धमकी
कानपुर नगर, एक बीजेपी नेता द्वारा बर्रा के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर तथा उसके गुर्गो का समर्थन करते हुए कमिश्नर के मोबाइल पर फोन कर उनके पीआरओ से अभद्रता की गयी। इतना नही नही फेान करने वाले ने खुद को बीजेपी नेता बताया तथा पूरे लाव-लश्कर के साथ कार्यालय पर चढाई करने की धमकी भी दी। यह बीजेपी का नेता कौन है इस सम्बन्ध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तो वहीं कथित नेता आ आॅडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बदादें कि बर्रा का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर तथा उसके गुर्गो का समर्थन करते हुए व्यक्ति ने खुद को बीजेपी नेता कहते हुए कमिश्नर कार्यालय में फोन किया और उनके पीआरओ को कार्यालय पर चढाई करने की धमकी दी। इसका आॅडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया तो वहीं इस कथित बीजेपी नेता की पुलिस द्वारा तलाश शुरू कर दी गयी है। यह भी बतातें चले कि अजय ठाकुर दबंग और अपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति है जो हिस्ट्रीशीटर है तथा उस पर कई आपराधिक मामले भी है जिमसें बर्रा के जरौली में कुछ ही दिन पहले अपना दल एस की रैली पर हमलाकर पथराव किया था, जिमसें चार लोग घायल हुए थे और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। वही कई मामले रंगदारी मांगने मामले भी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। जो फोन कमिश्नर को किया गया उसमें कहा गया कि हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी बेगुनाह है और सभी पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए गये है। आप लोगों को संवैधानिक अधिकार है फिर भी आप लोग अंधे बने हुए है। वहीं अब काॅल आने के बाद अपने को बीजेपी नेता बताने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
हरिओम की रिपोर्ट