*कानपुर ब्रेकिंग*
फर्राटा मारकर नो एंट्री में एंट्री कर रहे हैं प्रतिबंधित वाहन भर रहे हैं…
नो एंट्री जोन में ट्रकों, डंपरो एवं ट्रैक्टरो की धड़ल्ले हो रही हैं एंट्री…
कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन में यातायातकर्मी जानकर बनें अनजान…
यातायात के सिपाही और दरोगा हैं तैनात तो आखिर कैसे हो रही हैं नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री…
आखिर नो एंट्री जोन में इन प्रतिबंधित वाहनों को कौन दिलाता है एंट्री…?
सूत्र की माने तो ट्रांसपोर्टर ट्रैफिक पुलिस की सेटिंग-गेटिंग से नो एंट्री जोन में एंट्री देकर नियमों उड़ाई जा रही है धज्जियां…
जिम्मेदार सब कुछ जानकार भी बनें अनजान…!
आखिर हुआ कोई हादसा तो कौन उसका जिम्मेदार होगा…?
पश्चिम जोन के पनकी में धड़ल्ले से मानकों को दरकिनार कर हो रही नो एंट्री में एंट्री..
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट