कानपुर , सेन पश्चिम पारा इलाके द्विवेदी नगर मारकेट समाधि पुलिया के पास में दबंगो द्वारा सरेआम दुकान मे घुसकर प्रोपराइटर पर जानलेवा हमला किया
गया परंतु पुलिस👮 ने अपनी जिम्मेदारी पूरी न करके रिपोर्ट को हल्का कर दिया जिससे हमलावरों को कोर्ट से जमानत मिल जाये ,हालांकि हमले के शिकार नौबस्ता निवासी अभिजीत बाजपेई के पिता राजेश बाजपेई न्याय की आस मे अधिकारियों के पास दर दर भटक रहे लेकिन बाबा जी के समर्थक होने के कारण न्याय नहीं मिल रहा हैं जबकि दुकान मे लगे कैमरे मे हमलावरों द्बारा की वारदात कैद है परंतु वो सीन अधिकारियों को नज़र नहीं आ रही है , हालाकि इस मामले मे प्रशासन ने हस्तक्षेप कर वास्तविक रूप से कार्यवाही नही की तो बाबा जी के दरबार में लिखित शिकायत के बाद सबकी वास्तविकता समक्ष आ जायेगी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट