भारत माता प्रतिमा से निकाली गयी कुष्ठ जन जागरूकता रैली।
कानपुर नगर, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत केपीएम अस्पताल बिरहाना रोड एवं जिला रेड क्राॅस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बिराहना रोड भारत माता प्रतिमा स्थल से कुष्ठ जन जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली का शुभारंभ डा0 दीप्ति गुप्ता, आरके सफफ्ड रेडक्रास एवं डा0 संजय यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली बिरहाना रोड, कराची खाना, माल रोड, फूलबाग होते हुए गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सम्पन्न हुई। रैली में लाला चक्कता शून्य निशान कुष्ठ रोग की है पहचान, एमडीटी अपनाओं कुष्ठ मिटाओं आदि नारे लगाये गये और लोगों ने हाथो में श्लोगन लिखि तख्ती लेकर जानमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर लखन शुक्ला, नवीन मिश्रा, अनिल यादव, आकांक्षा, उमा विश्वकर्मा, अमरावती, प्रीति तिवारी, अर्चना तिवारी आदि उपस्थित रही।
हरिओम की रिपोर्ट