16 फरवरी आम हडताल की सफलता हेतु गुजैनी पुलिस पर चलाया गया अभियान।
कानपुर नगर, सीआईटीयू जिला कमेटी, कानपुर के तत्वाधान में बढती मंहगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी को होने वाली औधोगिक हडताल एवं ग्रामीण बंदी की सफलता हेतु गुजैनी पुलिया पर पर्चा वितरण कर अलख जगाने का काम किया गया।
कार्यक्रम में राजीव खरे ने बताया कि न्यूनतम वेतन 26 हजार ईएसआई-पीएफ का अधिकारी मजदूरों का शोषण, सीाी को न्यूनतम 10 हजार रू0 पेंशन, ठेकेदारी पर भर्ती पर रोक, बिजली विभाग के हडताल के दौरान निकाले गये साथियों की तत्कार वापस आदि मुददों पर हडताल का आवाहन किया गया है। इस दौरान नारे लगाते हुए ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने तथा न्यूनतम वेतन लागू करने की मांग की गयी। कार्यक्रम में राजीव खरे, राम प्रकाश राय, ओम प्रकाश, रामसिंह, सुधीर सिंह, शेर सिंह, भीष्मफल आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट