मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ में कल होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
– February 10, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ में कल होने वाले प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया सहित पार्टी नेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री के दौरे और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी रविवार को झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी पर जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इस आयोजन की समीक्षा और तैयारी को लेकर प्रदेश के मुख्य डॉ मोहन यादव 10 फरवरी शनिवार की शाम 4 बजे आयोजन स्थल का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश देने के लिए झाबुआ आ रहे है। भाजपा प्रदेश और जिला संगठन ने झाबुआ में आयोजित जनजाति सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान स्वागत आदिवासी संस्कृति के तहत करने की पूरी तैयारी कर ली है।
गौर तलब है कि आदिवासियों के जल जंगल और जमीन तीन बड़े मुद्दे हैं जिन पर पार्टी का फोकस है और वन क्षेत्र में आदिवासियों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर भी काम चल रहा है। वहीं आदिवासियों को खेती करने के लिए जल की उपलब्धता पर भी बीजेपी सरकार काम कर रही है। इसके अलावा, आदिवासियों को खेती के लिए जमीन उपलब्ध हो उसकी भी सुनिश्चितता की जा रही है।
इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों पर पूरा फोकस रख रही है। यही कारण है कि आदिवासियों को भी इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। आदिवासी नेताओं को तवज्जो दी जा रही है और आदिवासी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां संचालित की जा रही है। पीएम मोदी झाबुआ से बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट