सुमित्रा महाजन का बड़ा बयान :कमलनाथ की BJP में शामिल होने की अटकलों पर दी प्रतिक्रिया -राम नाम लो और आ जाओ
– February 10, 2024
सुमित्रा महाजन (sumitra mahajan) ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ का यदि विकास में विश्वास है तो राम का आशीर्वाद लेकर आएं और काम करें। काम के लिए आ जाएं, जो काम के लिए आना चाहता है वो आ जाएं।
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था. इसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासी गलियों में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे. वहीं अब सूत्रों के हवाले से ये खबर मिल रही है कि कमलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि मार्च में कमलनाथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कमलनाथ का विकास में विश्वास है और वे आना चाहते हैं तो राम का आशीर्वाद लें और आ जाएं। आकर यहां काम करें। मैं तो चाहती हूं कि जो भी आना चाहते हैं, हमारे साथ आ जाएं।
वहीं इससे उलट कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर बयान दिया था कि कमलनाथ हो गए हैं बासा फल कोई बासी फल थोड़े खरीदेगा. यह बयान कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर भी दिया था,कैलाश ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी में दरवाजे बंद हैं. ऐसे मै ताई और विजयवर्गीय कि बीच मनमुटाव साफ दिख रहा है.