थानों में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की सुनी गयी फरियाद।
कानपुर नगर, रविवार को कानपुर के थानों में समाधान दिवस के अवसर पर पीडितों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके समाधान के लिए कार्यवाई का आश्वासन दिया गया साथ ही त्वरित निस्तारणण के लिए सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
कानपुर के थानों में रविवार को समाधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हर थानों में शिकायतकर्ताओं की भीड लगी रही। दक्षिण जोन के सभी थानों में जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित व गुणवतापूर्ण निस्तारण किए जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना किदवई नगर में, थाना बिधनू में, एसीपी घाटमपरु व थाना जूही में एसीपी बाबू पुरवा द्वारा जन सुनवाई की गयी। लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसी प्रकार थाना कल्याणपुर में एसीपी और डीसीपी ने लोगों की परेशानी और शिकायते सुनी। एक महिला द्वारा अपने पर बीती रो-रो कर बताने पर एसीपी द्वारा तत्काल काईवाई के आदेश दिए गये।
हरिओम की रिपोर्ट