बंद हो पुलिस द्वारा अकारण उत्पीडन, दिया पुलिस आयुक्त को ज्ञापन
होटल, रेस्टोरेंट व गेस्टहाउस व्यवसाईयों की समस्या लेकर कानपुर होटल गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने की भेंट
कानपुर नगर, कानपुर होटल गेस्ट हाउस, रेस्टोरंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल होटल, रेस्टोरंट, गेस्टहाउस व्यवसाईों की समस्याओं को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से मिला तथा पुलिस आयुक्त को व्यवसाईयों की सस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान महामंत्री राजकुमार भक्तानी ने कहा होटल रेस्टोरेंट पर वसूली के लिए क्षेत्रीय पुलिस अकारण उत्पीडन और दबाव बनाना बंद करे तो वहीं अध्यक्ष श्यामलाल मूलबंदानी ने कहा होटल में कमरा देने से पहले कस्टमर की आईडी अनिवार्य होगी और उसको एक वर्ष तक रिकाूर्ड रखे। सभी लोगो ंने कहा कि यदि क्षेत्रीय पुलिस चुनाव में अधिग्रहण के लिए दबाव बनाती है तो एसो0 द्वारा नीति बनाई जायेगी। सुखबीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सुरक्षा हेतु सभी घरों , होटलो, गेस्ट हाउस, स्वीट् व रेस्टोरेंट में कैमरा लगाया जा रहा है और जहां कैमरा नही है वहां भी लगाया जायेगा। प्रमुख रूप से सभी ने पुलिसिया उत्पीडन से राहत दिलाने की मांग की। इस दौरान मनोज भाटिया, इन्द्रजी सिंह, प्रवीण अग्रवाल, अंकुश खन्ना, देश दीप वाधवा, सागर अरोडा, पंकज खत्री, अजय केसरवानी, अनिल षर्मा मयंक कोहनी, नरेश खुबानी आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट