*कानपुर ब्रेकिंग*
*वाहन चोर बना फर्जी डॉक्टर*
ये किसी फिल्म की कहानी नही
है बल्कि हकीकत है जुल्फकार रजा
इस समय फर्जी डॉक्टर बन भोले भाले लोगो की इलाज के नाम पर जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगा हुआ है
बीएचएमएस की डिग्री बता कर सभी प्रकार की बीमारियां और चाहे बच्चा हो,बूढ़ा हो या फिर महिला सभी का इलाज करने में लगा हुआ
नवाब गंज थाने से वाहन चोरी के मुकदमे में जुल्फकार रजा और उसका छोटा भाई बिलाल सहित शाहरुख ये तीनों वाहन चोरी में पकड़े जाने पर जेल की हवा खा चुके है
जेल से आने के बाद जुल्फकार रजा पुलिस से बचने के लिए फर्जी पत्रकार भी बन गया था
जुल्फकार रजा पहले वाहन चोरी कर के और उसको बेच कर कमाई करता था अब फर्जी तरीके से लोगो का इलाज करके और उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर पैसा कमाने में लगा है
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ऐसे न जाने कितने फर्जी डॉक्टर लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखे बन्द किए हुए है
पूरा मामला बाबू पुरवा थाना अंतर्गत बेगम पुरवा का है।
ब्यूरो कानपुर
असरफ जमाल की रिपोर्ट