*मीडिया अपडेट*
थाना बर्रा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-44/2024 में अभियुक्त अजय ठाकुर पुत्र मुन्ना सिंह निवासी- प्लाट नं0-05 जरौली फेस-01 थाना बर्रा कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना बर्रा पर अभियोग की प्रचलित विवेचना में किसी प्रकार का सहयोग न करते हुये लगातार पुलिस से छुप रहा है और मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा है। श्रीमान् पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा गिरफ्तारी हेतु पूर्व में 25,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके बाबजूद अभियुक्त अजय ठाकुर उपरोक्त की अभी तक गिरफ्तारी न हो पाने के कारण इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए वांछित अभियुक्त अजय ठाकुर पुत्र मुन्ना सिंह पर दिनांक-07.02.2024 को श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर द्वारा पूर्व घोषित ईनाम में वृध्दि करते हुए 50,000/- रुपये का पुस्कार घोषित किया गया है। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अभियुक्त को बंदी बनाने की जो सही सूचना देगा उसे रुपये 50,000/- की घोषित ईनाम धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट