स्कूटी सवार युवती ने की पुलिस कर्मी की पिटाई
कानपुर नगर, बिना नंबर प्लेट के अपनी स्कूटी से जा रही युवती को रोकना एक पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। स्कूटी रोके जाने से नाराज युवती ने जहाँ पुलिस से अभद्रता की तो वही स्वयं पर आपा खोने हुए पुलिकर्मी की पिटाई कर दी।
मामला थाना कोहना के अंतर्गत गंगा बैराज का है, जहाँ रविवार की दुपहर को पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान एक युवती बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर वहां से गुजरी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वो स्कूटी भगाने लगी, किसी प्रकार जब उसे रोका गया तो युवती अभद्रता पर उतारू हो गई और एक पुलिस कर्मी का कॉलर पकड़कर तमाचे जड़ने लगी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो तो बनाया लेकिन किसी की हिम्म्मत युवती को रोकने की नही हुई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वही अधिकारी का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट