विश्व कैंसर दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
कानपुर नगर, शारदा नगर स्थित कुलवंती अस्पताल में विश्व कैसर दिवस के अवसर पर आयोजन संगोष्ठी में सर्जन डा0 कुश पाठन ने कहा कि कैंसर चार चरणों में होता है, कहा यदि प्रथम चरण पता चल जाता है तो कैंसर का इलाज कर उसे जड से समाप्त किया जा सकता है।
डा0 कुश ने बताया कि प्रथम चरण के समय से पता चलने पर यदि समय रहते इलाज शुरू किया जायेगा तो मरीज की जान को सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर 20 से ज्यादा मरीज उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि यदि कैंसर तृतीय या चौथे चरण में है तो उसकी सर्जरी या कीमों अथवा रेडियों थरेपी कर उसे राहत पहुंचायी जा सकती है। डा0 राजन गांधी ने कहा कि अक्सर पेट में गांठ का पडना और उसे नरजअंदाज करना कैंसर को बढावा देने के बराबर है। यदि ऐसा होता है तो तत्कल डा0 से सम्पर्क करना चाहिये ताकि बीमारी ज्यादा विकराल रूप न लेने पाये।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट