*कानपुर की सचेंडी पुलिस व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने एक कंटेनर ट्रक पकड़ा हैं*
जिसमें 21 जिंदा नंदी , 9 गाय व 4 घायल गोवंश मिले। पुलिस ने सभी जीवित गोवंश गौ संरक्षण केंद्र में रखे हैं।
*पुलिस के रोकते ही ट्रक छोड़कर चालक और परिचालक के फरार हो जाने से अभी पता नहीं चल सका है*
गोवंश कहां से लाए जा रहे थे और कहां पर ले जाना था।
*पुलिस को पूरा संदेह है कि गोवंश स्लाटर हाउस ले जाए जा रहे थे।*
बजरंगदल को मुखबिर से सूचना मिली कि मवेशियों से भरा कंटेनर पनकी क्षेत्र से गुजर रहा।
*इसपर बजरंगदल के कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ खड़े हो गए। गाड़ी रोककर ड्राइवर व क्लीनर मौके से फरार हो गए*
कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने जब कंटेनर खुलवाया तो मवेशियों को उतारा गया
*तो 30 गोवंश जीवित मिले, वही चार घायल मिले, पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही करने में जुटी हुई है*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट