कानपुर ट्रैफिक अपडेट
*यातायात पुलिस कर्मियों के लापरवाही के चलते कोढ़ में खाज बने चौराहे के अवैध स्टैंड
तेज तर्रार तत्कालीन डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी व आईपीएस मृगांक शेखर के जाते ही ट्रैफिक की दुरुस्त व्यवस्था हुई धड़ाम।।
राममादेवी से बर्रा बाईपास के चौराहे व हाईवे की शिवाजी पुलिया के लगने वाले जाम से लोग परेशान, कब मिलेगी निजात।
सीमांकन के बाद चौराहे पर लगे नो पार्किंग के बोर्ड सिर्फ लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं।
रामादेवी फ्लाई ओवर पर डायवर्जन पर बड़े खेल की उच्च अधिकारी द्वारा गोपनीय जांच कराने में पर भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है।
*पूर्वी जोन के रामादेवी फ्लाईओवर पर डायवर्जन पर बड़े खेल में कई दिग्गज भी शामिल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट