कानपुर
नामी गिरामी दुग्ध कंपनी नमस्ते इंडिया निकाल रही जहरीला सड़ा गंदा पानी
दुग्ध कंपनी के आसपास किसानो की बढ़ रही मुश्किलें
जहरीला गंदा पानी जा रहा किसानों के खेत में
लाखों रुपए की किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
केमिकल पड़ने के बाद दूध फटने से हो जाता है दुर्गंध रहित जहरीला पानी
दुग्ध कंपनी के आसपास से निकलने वाले राहगीर और किसानों को महसूस होती घुटन
ग्रामीणों ने बताया दुग्ध कंपनी ने सरकारी नाले पर भी कर लिया है अपना कब्जा
पूंजीपतिओ की दुग्ध कंपनी होने के कारण स्थानीय प्रशासन भी कार्रवाई करने से करता नजरअंदाज
ग्राम प्रधान द्वारा कई बार दर्ज कराई जा चुकी
शिकायतअधिकारियों से सरकारी नाले की कब्जे की
जिलाधिकारी से शिकायत होने के बावजूद भी नहीं हुई आज तक कार्यवाही
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बहारमापुर गांव के निकट स्थित है दूध कंपनी नमस्ते इंडिया
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट