*सुबह बड़ी खबरें*
*08- जनवरी- सोमवार*
*1* विकसित भारत संकल्प यात्रा: PM मोदी आज लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, केंद्रीय मंत्री-सांसद भी होंगे शामिल
*2* PM मोदी आज से गुजरात दौरे पर; वाइब्रेंट समिट का करेंगे उद्घाटन
*3* जयपुर में पीएम मोदी ने मार्कोस कमांडो और आदित्य-एल1 का जिक्र किया; कहा- यह भारत की शक्ति का प्रमाण
*4* मोदी बोले- नौसेना ने अरब सागर में साहसी ऑपरेशन किया, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोले- 15 भारतीयों समेत 21 लोगों को संकट से निकाला
*5* पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो की तारीफ की
*6* पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मालदीव के मंत्रियों को पड़ा भारी; मरियम शिउना समेत तीन निलंबित
*7* कारगिल में पहली बार C-130 विमान की नाइट लैंडिंग, एयरफोर्स ने कहा- रात में निगरानी और हमला कर सकेंगे; जवानों को ट्रेनिंग भी दी
*8* भविष्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी असंभव नहीं तो बहुत मुश्किल, प्रियम गांधी की नई किताब में दावा
*9* चाचा शरद पवार पर अजित का तंज, बोले- सरकारी कर्मचारी 58 साल में रिटायर हो जाते, 84 साल के कुछ लोग अब भी जमे
*10* उमा भारती ने याद किया राम जन्मभूमि का संघर्ष, बोलीं- पहला श्रेय उनका, जिन्होंने बलिदान कर दिए प्राण
*11* *सेहतनामा-* रोज 30 मिनट की दौड़ से उम्र होती लंबी, दिल दुरुस्त, बाल-त्वचा भी चमकदार, हैप्पी हॉर्मोन से आप हमेशा खुश
*12* राजस्थान-MP में ओले गिरने की चेतावनी, 17 राज्यों में घना कोहरा रहेगा, पंजाब में 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
*13* 5 वी बार लगातार बंग्लादेश की प्रधानमंत्री चुनी गई शेख हसीना,हसीना ने दर्ज की आम चुनावों में जीत; दो तिहाई बहुमत के साथ अवामी लीग सत्ता में
*14* गाजा युद्ध के तीन महीने पूरे, पर इजरायल अभी तक लड़ाई रोकने को तैयार नहीं
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट