पीएचडी व शोधछात्रों को बढकर मिलेगी फेलोशिप
नए वर्ष में पीएचडी छात्राअें और शोधार्थियों को सरकार का बडा तोहफा
जनवरी माह से जी जाने लगेगी अधिक फेलोशिप
फोटो न0-001
कानपुर नगर, नए वर्ष में शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएचडी करने वाले छात्रों और शोधार्थियों को बडा तोहफा दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा शोध को बढावा देने के लिए फेलोशिप में बढोत्तरी करने का निर्णय लिया था और जनवरी में छात्रों को बढी हुई फेलोशिप मिलने लगेगी।
बतादें कि कानपुर नगर में भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधेगिकी विश्वविधालय, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान जैसी उच्च शिक्षण संस्थायें है जहां छात्र तथा शोधार्थी अध्ययन करते है। अब फेलोशिप बढने का लाभ इन सभी छात्रो और शोधार्थियों में मिलेगा। जैसी उच्च शिक्षण संस्थायें है जहां छात्र तथा शोधार्थी अध्ययन करते है। अब फेलोशिप बढने का लाभ इन सभी छात्रो और शोधार्थियों में मिलेगा। बताया जाता है कि सरकार के इस कदम का लाभ छात्रों को तो मिलेगा ही साथ ही शोध और नवाचार को भी बढावा मिलेगा साथ ही शोध करने वाले छात्रों की भी संख्या में वृद्धि होगी। बतातें चले कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलों तथा रिसर्च एसोसिएट की बढी फेलोशिप देने का आदि 1 जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया था और इसके अंतर्गत सभी उच्च शिक्षण संस्थानो में अध्यनरत् छात्रों को जनवरी माह से बढी हुई फेलोशिप(छात्रवृत्ति) का सीधा लाभ मिलेगा। इस निर्णय के बाद छात्रो और शोधार्थियांे में खुशी की लहर है और उन्होने सरकार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रो और शोधार्थियों को आर्थिक रूप से काफी सहायता पहुंचेगी और शिक्षण कार्य में कोई भी परेशानी नही होगी।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट