*उन्नाव में बाग में अमरूद के पेड़ से फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप*
ख़बर उन्नाव से है जहां उन्नाव जनपद के थाना माखी क्षेत्र अंतर्गत लुकनापुर गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव निवासी 22 वर्षीय युवती सुभाषिनी पुत्री राजू ने बाग में अमरूद के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका का परिवार उसी बाग में रहकर जीवनयापन करता है, जहां उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने जब सुभाषिनी को फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मृतका चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। परिवार में दो बहन और दो भाई हैं। सुभाषिनी की माता सिया दुलारी का करीब 16 वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान निधन हो गया था, तब से परिवार की जिम्मेदारी पिता राजू पर ही थी, जो खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सूचना मिलने पर थाना माखी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
बाइट – राजू मृतका के पिता।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




