*फॉलो-अप अपडेट: हथियारों का प्रदर्शन कर चर्चा में आया अखिलेश प्रताप सिंह अब सोशल मीडिया पर पत्रकारों को निशाना बनाकर बचाव में जुटा*
– Instagram पर असलहों का खुलेआम प्रदर्शन करने के बाद जांच के घेरे में आया अखिलेश प्रताप सिंह अब सोशल मीडिया पर नया मोर्चा खोल रहा है।
– मामले की गंभीरता बढ़ने के बाद वह पत्रकारों के खिलाफ उल्टे-सीधे कमेंट, निजी हमले और भ्रामक पोस्ट डालकर मामला दबाने की कोशिश कर रहा है।
– कई पोस्ट में वह पत्रकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि हथियारों के प्रदर्शन वाली कार्रवाई से ध्यान हटाया जा सके।
– लेकिन उसे यह नहीं समझ में आ रहा कि कानून की नजर में गलत, गलत ही होता है, चाहे उसे सोशल मीडिया शोर, बहस या भ्रम फैलाकर जितना भी छुपाया जाए।
– पुलिस पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वीडियो की जांच ACP साइबर सेल कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
– ऐसे में पत्रकारों को निशाना बनाने का उनका प्रयास न केवल असफल रणनीति है, बल्कि यह जांच एजेंसियों को भी यह संकेत देता है कि आरोपी मामले को मोड़ने की कोशिश कर रहा है।
– विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी जांच मामले में सोशल मीडिया पर दबाव बनाने, भ्रम फैलाने या पत्रकारों पर व्यक्तिगत हमले करना भी इंटेंट (नियत) को सवालों के घेरे में लाता है।
*फॉलो-अप अपडेट: हथियारों का प्रदर्शन कर चर्चा में आया अखिलेश प्रताप सिंह अब सोशल मीडिया पर पत्रकारों को निशाना बनाकर बचाव में जुटा*
Leave a comment
Leave a comment




