कानपुर
*अवैध टेंपो स्टैंड पर क्षेत्रीय जिम्मेदारो की कार्रवाई सवालों के घेरे में, बल्कि कोर्ट के आदेशों और नगर निगम के आदेशों की अवहेलना भी की जा रही है।आदेश के बाद भी सड़क पर धड़ल्ले से चल रहा अवैध संचालन*!
*कारण माफियाओं से मिलीभगत कर काली कमाई क्षेत्रीय जिम्मेदारों की*
*कानपुर में नगर निगम विभाग द्वारा शहर भर के अवैध टेंपो स्टैंड संस्थाओं के स्टैंड संचालन पर रोक लगाई गई है, उस आदेश का असर ज़मीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा, कारण क्षेत्रीय जिम्मेदारों की माफियाओं से मिलीभगत*।
*बीते साल जारी यातायात विभाग की भी रिपोर्ट और जांच आदेश में साफ़ लिखा गया है कि शहर में कई टेम्पो स्टैंडों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी शहर की विभिन्न सड़कों, चौराहों और बाज़ारों में अवैध रूप से माफियाओं द्वारा स्टैंड बनाकर टेम्पो न सिर्फ़ खड़े हो रहे हैं बल्कि खुलेआम वसूली भी कर रहे हैं*।
*सबसे बड़ा सवाल,जब विभाग ने खुद आदेश जारी कर प्रतिबंध लगाया है, तो फिर सड़क पर चल रहे अवैध टेम्पो स्टैंड के खिलाफ चालान व कार्रवाई क्यों नहीं हो रही*?
*शहर में चल रहे माफियाओं द्वारा अवैध स्टैंड के कारण जाम की समस्या शहर में बढ़ चुकी है,,आम जनमानस परेशान*
*सड़कों पर अराजकता का माहौल बन चुका है,नगर निगम व कोर्ट द्वारा भी किसी भी स्तर पर कोई स्टैंड संचालन की अनुमति नहीं दी गई है बल्कि संस्थाओं पर भी रोक लगाई जा चुकी है 2018 से*
*दूसरी तरफ यातायात पुलिस विभाग द्वारा कहा जाता है कि यातायात पुलिस विभाग से अवैध टेम्पो स्टैंड संचालन से किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है, जो कि सही है,लेकिन सड़को पर अवैध तरीके से संचालित टेम्पो स्टैंड पर चालान करने की प्रक्रिया आज तक क्यों लागू नहीं की गई?, जो यातायात व्यवस्था पर सबसे ज्यादा बाधित करने के लिए अवैध टेम्पो स्टैंड संचालन की अहम भूमिका रहती है,,लेकिन इसका असर फिलहाल जमीन पर नज़र नहीं आ रहा*।
*शहरवासी मांग कर रहे हैं कि अवैध स्टैंडों संचालन पर तुरंत सख़्त कार्रवाई हो ताकि यातायात व्यवस्था सुधरे और आदेशों का वास्तविक पालन हो सके*।
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




