कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
*धंधा बड़ा पुराना है सेट कर रखा थाना है*
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्पा सेन्टर के नाम पर चल रहा है सेक्स रैकेट का कारोबार ?
*अशोक नगर में होटल पैराडाइज में मसाज की आड़ में चल रहा है जिस्म का धंधा*
*खाकी की नाक के नीचे जिस्म की मण्डी चलने वाले पर कार्यवाही करने में क्यों कांप रहे हैं खाकी के हाथ ?*
*अपराध और अपराधियों पर क्यों मेहरबान हो रही है कि पुलिस ?*
*पूर्व में भी इसी स्पा सेन्टर की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो चुकी है सेक्स के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस देने की ?*
*स्पा सेन्टर पर कार्यवाही के नाम पर कान में तेल डाले क्यों बैठी है नजीराबाद पुलिस ? सीपी साहब।*
*अल्तमस नाम का व्यक्ति चला रहा है खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे जिस्म का कारोबार ?*
*एक बार फिर से वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग जिसमें एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर दी जाती है सेक्स की सुविधा ?*
*आखिर क्यों बेबस हैं नजीराबाद पुलिस स्पा सेंटर के आगे बड़ा सवाल है खाकी के लिए*
*क्या इस पर कार्यवाही होगी स्पा सेन्टर के नाम पर जिस्म फरोशी का कारोबार करने वाले लोगों पर ?*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




