*IAS नवनीत कुमार सहगल का प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा…*
*New Delhi:* उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल का प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अभी अभी इस्तीफा दे दिया है। देश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी इस वक्त की यह सबसे बड़ी न्यूज़ आपको डाइनामाइट न्यूज़ दे रहा है। वे 1988 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस रहे हैं।
*जानें कौन हैं नवनीत सहगल?*
नवनीत सहगल का मूलरूप से फरीदकोट के रहने वाले हैं, उनके पिता हरियाणा में नौकरी करते थे, इसलिए उनकी शुरुआती पढ़ाई अंबाला से हुई। वो शुरुआत से ही सिविल सर्विसेस में जाना चाहते थे, लेकिन कम उम्र होने की वजह से उन्होंने चार्टेड अकाउंटेंट में दाखिला ले लिया।
प्रशिक्षण के लिए उन्हें सहारनपुर में तैनाती मिली। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी ज़िम्मेदारियां संभाली। साल 2002 में सपा-बसपा गठबंधन की सरकार में मायावती ने नवनीत सहगल को लखनऊ का डीएम बनाया। 2003 में मायावती की सरकार जाने के बाद भी सपा सरकार में वो अपने पद पर बने रहे।
हर सरकार में अपना रुतबा बनाए रखा
कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन नवनीत सहगल BSP, SP और BJP समेत सभी सरकारों के पसंदीदा ऑफिसर बने रहे। मायावती की सरकार में, उन्होंने उनके सेक्रेटरी के तौर पर काम किया और उन्हें बहुत असरदार ऑफिसर माना जाता था। अखिलेश यादव की सरकार में भी उनका असर बना रहा, वे उनके सबसे करीबी और सबसे ताकतवर ऑफिसर बने रहे। नवनीत सहगल ने योगी सरकार में भी प्रिंसिपल सेक्रेटरी ऑफ इन्फॉर्मेशन के तौर पर काम किया।
रिटायरमेंट के बाद उनके पॉलिटिक्स में आने की भी खूब अटकलें थीं।
अब, प्रसार भारती के चेयरमैन पद से उनके अचानक इस्तीफे से पावर कॉरिडोर में अटकलें तेज हो गई हैं। उनके इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।




