कानपुर थाना गोविंद नगर का बड़ा खुलासा: दो शातिर अपराधी धराए, दो फरार
डिस्ट्रिक हेड । राहुल द्विवेदी
कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में चल रहे सख्त अभियान के तहत पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। गोविंद नगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों इमरान खान व अमित सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के साथ ही पीड़ित को जान से मारने की नीयत से उस पर ऑटो चढ़ाने की वारदात को अंजाम दे चुके थे।
घटना के मुख्य आरोपी आशीष उर्फ सचिन और कमलकांत फिलहाल फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर उनकी तलाश में जुटी हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
गिरफ्त में आए दोनों अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रिक ऑटो (घटना में प्रयुक्त) और 1235 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनीष कुमार, महेश पाल सिंह, रबीष सिंह तथा हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कानपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट—अपराधियों के लिए कोई राहत नहीं, कार्रवाई लगातार जारी।




