*उन्नाव में दूल्हा दुल्हन का हुआ जयमाला, फेरे के समय प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, बिना लौटी बारात।*
अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता
उन्नाव। पुरवा धूमधाम से बारात आई ढोल बाजे के साथ बारात का स्वागत किया और दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया जय माल के पड़ने जब दुल्हन कमरे में कपड़े बदलने गई इसी दौरान प्रेमी का फोन आ गया फोन पर बात करने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई काफी खोजबीन के बाद जब दुल्हन नहीं मिली तो निराश मन से दूल्हा और बारात बिना दुल्हन के वापस चली गई । पीड़ित पिता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया। कोतवाली के गांव अजयपुर निवासी परिवतिर्त नाम प्रकाश की बेटी परिवतिर्त नाम शमा की शनिवार को शादी थी।बारात क्षेत्र के ही गांव भादिन से बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे डीजे के साथ आई थी। बारात की सारी प्रक्रिया चल रही थी। जनातियो ने बड़े ही धूमधाम से बारातियों का स्वागत किया और तमाम तरह के पकवान खिलाएं और दूसरी तरफ जयमाल कार्यक्रम चल रहा था जहां पर दूल्हा दुल्हन ने बड़े ही खुशी से एक दूसरे को जयमाल पहनाया जयमाल की रश्म खत्म होने के बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई।जबकि दूल्हा खाना खाना पीना खाकर बारातियों के साथ जनवाशे आ गया और अपने कार्य में लग गया।इसी बीच रविवार भोर पहर भवरी की रश्म अदायगी का समय आया तो दुल्हन को कमरे से लेने के लिए घर वाले पहुंचे तो दुल्हन गायब थी।परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला गांव का ही एक युवक दुल्हन को अपने साथ भगा ले जाने की जानकारी हुई।जिसपर पिता प्रकाश ने फोन से उक्त युवक से बात की तो पुत्री के साथ होने की जानकारी दी गई।फोन पर पुत्री से बात करने पर बताया गया कि वह उक्त युवक के साथ ही रहेगी और घर वापस नहीं आएगी।जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही वापस हो गई।पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मजदूर पिता ने अपनी पुत्री की शादी धूमधाम से करने के लिए डेढ़ माह पूर्व तीन बिस्वा जमीन 8 लाख रुपये की बेची थी जिससे उसने पुत्री के लिए मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड ,सोफा, सोने की चेन जैसी तमाम चीजे खरीदी थी।




