*उन्नाव दवा लेने निकले युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
*
उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के नरी चौराहे के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कानपुर देहात के नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर निवासी रवि राजपूत (पुत्र रामजीवन राजपूत) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रवि किसी काम से उन्नाव आया था और रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से वापस लौट रहा था। नरी चौराहे के पास पहुंचते ही कानपुर-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि कई मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल रवि को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। रवि की अचानक मौत से परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि रवि परिवार का एकमात्र सहारा था। परिजनों ने तेज रफ्तार बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




