भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने बुधवार को संगठन पर्व के अंतर्गत पार्टी के 14 निर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम और घोषित किए गए । जिलों में विद्यमान गुटबाजी के कारण और मंडल अध्यक्षों के द्वारा की गईं गड़बड़ियों के कारण विगत 6 माह से अधिक से इन जिलों के अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा रोकी गई थी। इससे पहले भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी गई थी,पहले चरण में 70 जिला व महानगर अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इनमें से 25 जिलाध्यक्ष ऐसे हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मौका दिया है, 45 जिलाध्यक्ष नए चुने गए हैं। बीजेपी ने वर्ष 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग का सामंजस्य प्रतिशत के आधार पर बैठाया गया।




