*उन्नाव में BDC के पति की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी ने अपनी पत्नी से बात करने पर किया हमला, दवा लेने आए थे*
अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता
उन्नाव से है जहां मंगलवार शाम बीडीसी के पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। घायल को तत्काल मियागंज सीएचसी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला आसीवन थाना क्षेत्र के कूरेमऊ गांव का है। मृतक की पहचान कूरेमऊ निवासी 47 साल के अरविंद रैदास के रूप में हुई है।
बता दे कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ. राजेश खन्ना के दवाखाना पर दवा लेने गए थे। इसी दौरान गांव का ही रामनिवास बढ़ई भी वहां पहुंचा। रामनिवास ने अरविंद पर पत्नी से बात करने का आरोप लगाते गाली-गलौज की। मृतक के परिजनों का कहना है आरोपी ने अपनी पत्नी से बात करने का आरोप लगाते हुए हमला किया। विवाद बढ़ने पर रामनिवास ने अपने पास रखे धारदार हथियार से अरविंद पर कई वार किए। जिसमें अरविंद मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत मियागंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें लगने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अरविंद की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पाण्डेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी रामनिवास की तलाश में पुलिस की टीमें गांव और आसपास के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। अरविंद की पत्नी अनीता बीडीसी हैं। उनकी एक बेटी आरती की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार, अरविंद शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, उनका किसी से कोई विवाद नहीं था।




