नक्सली कमांडर हिडमा के गांव में कन्या के विवाह के अवसर पर ग्रामवासी उसे सीआरपीएफ के कैंप तक लेकर गए।
कन्या ने जवान से आशीर्वाद लिया। जवान ने पैसे ऊंवार कर दिए।
उधर दिल्ली में अर्बन नक्सल देश के सुरक्षा बलों को राक्षस व नक्सलियों को हीरो बताने में व्यस्त हैं। जबकि नक्शल क्षेत्र में शादियों में पाबंदी थी और चोरी छिपे शादी करते थे।
आज उसी क्षेत्र में शादियां बहुत ही उमंग से मनाया जा रहा है
जय जोहार
जय छत्तीसगढ़




