ऑपरेशन गुड समेरिटन’ आपकी मदद — किसी का नया जीवन।’

डिस्ट्रिक हेड ।राहुल द्विवेदी
कानपुर मे आज दिनांक 24.11.2025 को लगभग 13:40 बजे, उन्नाव निवासी एक दंपति बाइक पर यात्रा करते समय सीएसए गेट नं0 3 रावतपुर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हुए और घायल अवस्था में सड़क किनारे थे। संयोगवश उसी समय वहाँ से गुजरते हुए डीसीपी ट्रैफ़िक श्री रवीन्द्र कुमार ने तुरंत स्थिति का आंकलन किया और बिना किसी विलंब के अपने एस्कॉर्ट वाहन से दोनों घायलों को हैलेट अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार एवं CT स्कैन कराया गया, वर्तमान में दोनो खतरे से बाहर हैं।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ‘ऑपरेशन गुड समेरिटन’ के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश देना चाहती है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करना हर नागरिक की मानवीय जिम्मेदारी है।
यदि कोई व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुँचाने में मदद करता है, तो उसके विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी एवं उन्हे ‘राह-वीर योजना’ के तहत 25 हजार रू0 पुरूस्कार राशि भी दी जाएगी ।
याद रखें: आपकी छोटी-सी मदद किसी की जान बचा सकती है।




