*उन्नाव अफेयर के शक में पति ने की पत्नी की हत्या, हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी*
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। त्रिभुवनपुर गांव में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या कर दी। पांच बच्चों की मां शांति देवी की हत्या के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। खास बात यह रही कि घटना के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी को वारदात में इस्तेमाल फावड़े सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घरेलू कलह और शक को हत्या की मुख्य वजह बता रही है। बता दे कि उन्नाव के त्रिभुवनपुर गांव में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, होरीलाल नाम के व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी शांति देवी की फावड़े से हत्या कर दी। शांति देवी 40 वर्ष की थीं और पांच बच्चों की मां थीं। पति–पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी और होरीलाल अक्सर पत्नी पर शक करता था। इसी अविश्वास और लगातार हो रहे विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। बताया जाता है कि महिला खेत में काम कर रही थीं, तभी आरोपी वहां पहुंचा और फावड़े से सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। विशेष बात यह रही कि हत्या करने के बाद खुद आरोपी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया।
क्षेत्राधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज शाम विवाद बढ़ने पर आरोपी ने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फावड़ा भी बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




