जालौन पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन उरई में की परेड की सलामी, RTC कैडिटों का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, जालौन — शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन। पुलिस अधीक्षक, जालौन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन उरई में परेड की सलामी ली और RTC कैडिटों की PT एवं परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडिटों को अनुशासन और नियमों के पालन के लिए ब्रीफ किया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी निरीक्षण किया और कर्मियों के अर्दलीरूम का जायजा लिया। संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि कार्य प्रणाली और अनुशासन में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।




