कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर के थाना किदवईनगर चौकी सेंट्रल के जूही लाल कॉलोनी की रहने वाली
जागरण कॉलेज बी बी ए की छात्रा माही गुप्ता ने अपने और अपने परिवार के ऊपर एक दबंग वकील द्वारा हो रहे अत्याचार का किया खुलासा।
कानपुर के थाना किदवई नगर क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी में रहने वाली बी बी ए की छात्रा माही गुप्ता और उसके छोटे भाई बहन और मां बाप को 49/3 लेबर कॉलोनी में रहने वाले दबंग बकीला राकेश सचान ने पहले तो कालोनी में जबरन अवैध निर्माण कराया, अब माही गुप्ता के परिवार के लोगों को जान से मारने और अगवा कराने की दी धमकी दे रहे है,ताकि माही गुप्ता का परिवार घर छोड़ कर चला जाए।
ताकि वकील साहब अपने ऊपर वाले पोर्शन में अपना कब्जा जमा सके,इसके चलते माही गुप्ता के परिवार जनो के ऊपर अपनी वकालत के दम पर फर्जी मुकदमे लगवा दिए।
वकील राकेश सचान जो कि लेबर कॉलोनी जूही लाल कॉलोनी 49/3 में नीचे के पोर्शन रहते है,वही माही गुप्ता ऊपर के पोर्शन में अपने छोटे भाई बहन और मां बाप के साथ रहती है, आए दिन निकलते बैठते, वकील साहब और उनके गुर्गों की गंदी गंदी गलियों और छेड़खानी का सामना करना पड़ता है।
माही गुप्ता का कहना है कि वकील राकेश सचान अपने गुर्गों को शाम होते ही घर के बाहर बैठा देते है और नशे बाजी कराते है ताकि माही गुप्ता के परिवार वाले इनकी गालियों का विरोध करे, तो इनके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही का सामना करा सके।
माही गुप्ता और उनके परिवार का कहना है कि वकील साहब के खिलाफ चौकी थाना हर जगह प्रयास कर लिया ,किंतु उनके वकील साहब के द्वारा दी जा रही यातनाओं से छुटकारा नहीं मिल सका।
पूर्व में रहे कमिश्नर साहब अखिल कुमार जी ने कानपुर कमिश्नरेट के बड़े से बड़े आपराधिक प्रवृति के वकील हो या भू माफियों की सूची जारी कर कार्यवाही की थी।
अब देखना यह है कि तत्कालीन कानपुर कमिश्नर साहब रघुवीर लाल पीड़िता माही गुप्ता और उनके परिवार को इंसाफ दिला सकेंगे,या फिर पीड़िता को रोजाना पहले की तरह वकील राकेश सचान की यातनाओं का सामना करना पड़ेगा।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




