*मंत्री रजनी तिवारी का उन्नाव दौरा, स्वदेशी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, रजनी तिवारी का बड़ा बयान, मायावती की तारीफ पर दी प्रतिक्रिया।*
ख़बर उन्नाव से है जहां आज प्रदेश सरकार में मंत्री रजनी तिवारी उन्नाव पहुँचीं। उन्होंने निराला प्रेक्षागृह में आयोजित स्वदेशी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में DM गौरांग राठी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, CDO और ADM सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम स्वदेशी अपनाएंगे और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देंगे।
वी/ओ – मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर बड़ा जवाब दिया। मायावती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ किए जाने पर मंत्री ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के अच्छे कामों की पहचान है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनहित में काम कर रही है और इसी कारण विपक्षी दलों के लोग भी आज सराहना कर रहे हैं। “देखिए, मायावती जी अपनी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्हें बैठकों और रैलियों का अधिकार है, यह अच्छी बात है।अगर वो योगी जी की तारीफ कर रही हैं तो ये हमारे लिए गर्व की बात है।जब अच्छा काम होता है तभी प्रशंसा होती है।आज प्रदेश की जनता मोदी जी के मार्गदर्शन और योगी जी के नेतृत्व में सुकून से जी रही है।विपक्षी दलों के लोग भी तारीफ कर रहे हैं, तो ये साबित करता है कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है।”
बाइट — रजनी तिवारी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




